गत ५ सालो में वारासिवनी – खैरलांजीने तरक्की की नई राह चुनी है और दिनों दिन विकास की इस नई लहर का असर दिख रहा है । इस क्षेत्र का अब शायद ही कोई ऐसा कोना होगा जो विकास की इस गंगा से अछूता रहा हो । उसे भी पुरा करणे के लिये विधायक प्रदीप जायसवाल याने की आप के गुड्डा भैया ने संकलप लिया है । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवंम प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और सबके प्यारे मामा, श्री. शिवराज सिंग चौहानने हमेशा से वारासिवनी – खैरलांजी के विकास को प्राथमिकता दी है ।
मुख्यमंत्री श्री. शिवराज सिंग चौहान जी के सकारात्मक और तुरंत फसलों के कारण ही आज संभव हो पाया है कि वारासिवनी – खैरलांजी क्षेत्र मे सडक मार्ग निर्माण और नदी पर ब्रिज का निर्माण कार्य हुआ है ।
वारासिवनी- खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इस क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में कई विकास कार्य हुए हैं, जिनके कारण यह क्षेत्र मध्य प्रदेश की नई पहचान बन गया है।
विधायक प्रदीप जायसवाल ने कई विकास योजना कार्य किए हैं। जैसे कि ब्रिज निर्माण, सडक मार्ग सुधार, ग्रामविकास योजना, जल नल योजना । इन कामों से इस क्षेत्र में विकास हुआ है।
इस क्षेत्र के कटंगी मार्ग पर बहनेवाली चंदन नदी में बरसात के दिनों में लगभग पांच से छह माह तक पानी भरा रहता हैं। जिसमें लगभग चार माह तक ग्रामीण व विद्यार्थीगण इस मार्ग से आना जाना नहीं कर पाते। ब्रिज न होणे के कारण सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । लेकिन आनेवाले दिनो मे यह समस्या से ग्रामीणों को छुटकारा मिलेगा.
वारासिवनी- खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप जायसवाल ने वारासिवनी से खंडवा मार्ग में चंदन नदी पर मार्गसहित उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य के लिये लागत मंजूर कि है। चंदन नदी पर इस मार्ग पर पुल बन जाने से इस क्षेत्र के लगभग 15 ग्रामों की सीधी पहुंच वारासिवनी तक हो जाएगी ।
इसके अलावा ग्रामपंचायत मोहगांव खुर्द के ग्राम बिठली और रामपायली के बीच से बहने वाली चंदन नदी पर पुल निर्माण होणे जा रहा है । दरअसल, रामपायली और बिठली के बीच में पुल निर्माण की मांग इस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही थी। वहीं वर्षा काल के मौसम में रामपायली या खैरलांजी विकासखंड में आनेजाने वाले लोगों के लिए वर्षा का जल नदी में भरा होने से भारी परेशानियों का कारण बनता था । अनेक दिन लोगों के कार्य ठप होते थे । यह पुल के बनने से वह असुविधा भी समाप्त हो जाएगी।
रामदुरा एवं रामपायली पुल के निर्माण से इन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को यातायात में काफी राहत मिली है। देश कि आजादी के बाद पहली बार इस क्षेत्र के नागरिकों को लाभ हुआ है। खैरलांजी, खैरी सड़क से जुड़े हुए हैं। इससे दोनों शहरों के बीच अवागमन को बढ़ावा मिला है। मध्य प्रदेश को महाराष्ट्र राज्य से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण से इन दोनों राज्यों के बीच संपर्क बढ़ गया है।
इतनाही नही सावरी से चुरिया सड़क डामरीकरण, नवेगांव से डोंगरिया डामरीकरण, नवेगांव से चिया टोला डामरीकरण, खरखडी से डोंगरिया डामरीकरण सड़क का काम शुरू हो गया है और इस क्षेत्र की सड़कें अच्छी स्थिति में हैं। इससे इस क्षेत्र के नागरिकों को अच्छी सड़कों का लाभ मिलेगा।
यहा के विधायक प्रदीप जायसवाल ने गाव गाव मे जलपूर्ती योजना कार्यान्वित की । खैरी, फोगल टोला में नलजलसे इस क्षेत्र के नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध कराया है। इन कार्यों से खैरलांजी एवं आसपास क्षेत्र के नागरिक काफी संतुष्टि व्यक्त कर रहे हैं।
Discussion about this post