News34
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मैं वंदे मातरम नहीं बोलूंगा इस तरह का घोर आपत्तिजनक बयान देकर के फिर से अपनी देश विरोधी मानसिकता का उदाहरण पेश किया जिसकी जितनी निंदा की जाए उतना ही कम है,महाराष्ट्र के लोक नेता विकास पुरुष कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के अनेक अनुकरणीय कार्यों में से एक वंदे मातरम को रिंगटोन कॉलर ट्यून रिसीव टोन बनाने का जो एक सराहनीय व अनुकरणीय कार्य हुआ उसकी जितनी तारीफ की जाए उतना ही कम है और बेहद खुशी है कि कई प्रतिशत से ज्यादा लोग फोन पर शुरुआत ही अपनी वंदे मातरम से करते हैं ।
👉 भाजपा बल्लारपुर शहर के तरफ से चंदन सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में भाजपा बल्लारपुर शहर द्वारा अबू आजमी के निषेध का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर प्रमुखता से भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त ग्रामीण जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह शहर महामंत्री मनीष पांडे, ट्रांसपोर्ट आघाडी के जिला संयोजक सतविंदर सिंह उर्फ राजू दारी, सचिव देवेंद्र वाटकर, युवा मोर्चा महामंत्री घनश्याम बुराडकर, सलीम अहमद, किशोर मुहूर्ले, मोहित डागोरे, रिंकू गुप्ता, स्वामी रायवरन, सतीश कनकम, सुधाकर पारदी तथा शहर के नागरिक व राष्ट्रभक्त भारी मात्रा उपस्थित रहे यहां पर इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अलावा राष्ट्र से प्रेम करने वाले लोग भी बड़ी संख्या में एकत्रित रहे सभी ने अबू आजमी का तीव्र शब्दों में निषेध किया।
Discussion about this post