पीएम मोदी ने जीएसटी सुधारों पर कहा – यह “बचत उत्सव” हर नागरिक के लिए डबल फ़ायदा
PM Modi Speech Today Live Updates: Medicines, insurance and daily essentials to get cheaper under GST reforms, says PM Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) सुधारों पर विस्तृत भाषण देते हुए कहा कि जीएसटी ने देश को टैक्स और टोल के जंजाल से मुक्त किया है और “वन नेशन, वन टैक्स” का सपना साकार किया है। उन्होंने बताया कि पहले कंपनियों को सामान एक शहर से दूसरे शहर भेजने में भारी टैक्स और प्रक्रियागत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसका बोझ अंततः आम नागरिक पर पड़ता था।
मोदी ने कहा कि नए सुधारों से टैक्स ढांचा और सरल होगा। अब मुख्य रूप से सिर्फ 5% और 18% टैक्स स्लैब रहेंगे। रोजमर्रा की ज़रूरत की लगभग 99% चीजें 5% टैक्स के दायरे में आ चुकी हैं। खाने-पीने का सामान, दवाइयाँ, साबुन, स्वास्थ्य और जीवन बीमा जैसी आवश्यक वस्तुएँ और सेवाएँ अब सस्ती हो जाएँगी।
प्रधानमंत्री ने बताया कि इससे देश के गरीब और नए मिडिल क्लास दोनों को डबल फ़ायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, “घर बनाना हो, टीवी-फ्रिज खरीदना हो, स्कूटर-बाइक लेना हो या होटल में ठहरना हो, हर जगह अब खर्च कम होगा।”
मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि दुकानदार और व्यापारी भी जीएसटी कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स और जीएसटी दोनों में हुई छूट से देशवासियों को सालाना ढाई लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की बचत होगी।
एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नए नियम और प्रक्रियाएँ आसान होने से इन उद्योगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स का बोझ घटेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से “स्वदेशी अपनाओ, गर्व से कहो – यह मेड इन इंडिया है” का संकल्प लेने की अपील की।
मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का आधार स्थानीय उत्पादन और स्वदेशी वस्तुएँ होंगी। उन्होंने राज्य सरकारों से भी आग्रह किया कि वे मैन्युफैक्चरिंग को गति देने के लिए निवेश का माहौल बनाएँ।
अंत में पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि और “जीएसटी बचत उत्सव” की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि जब केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे तो भारत के हर राज्य का विकास होगा और “विकसित भारत” का सपना साकार होगा।















Discussion about this post